Advertisement

Main Ad
love लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैंसभी दिखाएं
मेरा चाँद || My Moon || Mayra chand || Rajan Keshri ||❝ पंक्तियां; कुछ मेरी कुछ तुम्हारी | ❞

मेरा चाँद || My Moon || Mayra chand || Rajan Keshri ||❝ पंक्तियां; कुछ मेरी कुछ तुम्हारी | ❞

------------------------------------------------------

 ❝ पंक्तियां; कुछ मेरी कुछ तुम्हारी | ❞

------------------------------------------------------

मेरा चाँद

मेरा चाँद

मेरा चाँद 

आज लिख के हैं  तुझको बताना हुआ,

ये पथर दिल आज किसी-का दीवाना हुआ |


 
मुझसे मेरे  नजरो ने लगाई, एक  सिफारिश हैं,

तुझमे किसी को देखने की, उनकी  ख्वाइस हैं |


 
हाल सुनले हमारा, क्यों कर रहा बादलो  की नुमाइश हैं,

चाँद तुझसे बस इतनी सी  गुज़ारिश हैं |


 
बात पुराणी हैं मगर, आज जिक्र अख़बार हुआ,

भूल गया हूँ, कब चाँद का दीदार हुआ |


 
खुद कुछ कहता , मेरी सुनता ही नही ,

मेरा चाँद आजकल मुझे  मिलता ही नही |


 
खफ़ा हैं वो मुझसे , थोड़ा वो खता हैं,

बिन बुलाये आता था, आज भुला पता हैं |


 
पास हैं जमी पास अश्मा हैं,

मेरे चाँद में समाया मेरा  मुकम्मल जहां हैं |


 
 
सितारों से भरा असमान , चादर तान सोना सही,

जिस असमान में चाँद नही उसे छोड़देना सही |


 
चेहरे पर  दाग ही सही सीरत चमचमाती पाई हैं ,

मेरे चाँद ने अपनी एसी शख़्सियत बनाई हैं |


 
दहलीज़ पे आता, घर में समता हैं,

मेरा चाँद मुझसे झरोखे से ही बतियाता हैं |


 
चाँद दीखता, आसमान से हट जाती नजर हैं ,

कुछ ऐसा होता, चाँद का मुझपे असर हैं |


 
ऐसा क्या हैं तुझमे , क्यों तुझमे डूब जाता हूँ ,

तुझसे बातें करते-करते, जग को भूल जाता हूँ |


 
जब बादलों  में अक्सर चाँद, छुप जाता हैं,

ये समा जाने क्यों, रुक सा जाता हैं |


 
रूक गई हैं धरती, क्या इसमें  जा नही,

क्यों असमान में मेरे आज मेरा चाँद नही |


 
देखे तेरा नूर नजरो को एक जमाना हुआ,

चाँद तू मुझसे इतना क्यों बेगाना हुआ |


 
बादलो  की भूलभुलैया में, चाँद  से हाथ छुट गया,

कुछ इस तरह से, मेरा चाँद मुझसे रुठ गया |


 
चाँद ने खड़ी की आज बिच बदलो की दीवार हैं,

चाँद क्या यही तेरा मुझपे एतबार हैं |


 
मिलले मुझसे कर मेरे इरादों की आज़माइश,

चाँद बस इतनी सी हैं मेरी ख्वाइस |

राजन केसरी
 ------------------------------------------------------

 ❝ पंक्तियां; कुछ मेरी कुछ तुम्हारी | ❞

------------------------------------------------------